संस्कृत श्लोक वाचन एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता (कक्षा 6-8)

संस्कृत श्लोक वाचन प्रतियोगिता का आयोजन

आर0 पी0 एस0 इंटरनेशनल विद्यालय सेक्टर 89 के प्रांगण में एक संस्कृत श्लोक वाचन एवं देशभक्ति गीत गायन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने अत्यंत उत्साह के साथ बढ़ - चढ़ कर भाग लिया। इस में कक्षा छठी के लिए गीता के श्लोक, कक्षा सातवीं के लिए देशभक्ति की कविता अथवा गीत एवं कक्षा आठवीं के लिए शिव ताण्डव स्त्रोत प्रतियोगिता के विषय रखे गए। यह प्रतियोगिता श्री अनिल आर्य एवं श्रीमती लक्ष्मी शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न की गई।

इस प्रतियोगिता में आद्या, पुरनूर, अदिति (समूहगान) ने प्रथम स्थान, नीलांश ने इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में संस्कृत विषय के प्रति बच्चों की रूचि बढ़ाना तथा संस्कृत विषय की महत्ता के प्रति बच्चों में जागृति लाना है। विद्यालय में इस प्रकार की उत्साह वर्धक प्रतियोगिताओं का आयोजन सदैव किया जाता रहेगा।














Comments

Popular posts from this blog

Investiture Ceremony - Senior Student Council

French Recitation Competition – “Frame a Message” (Middle Wing)

Ganesh Chaturthi Assembly Middle Wing