Sanskrit Trip Middle Wing
आज दिनांक 22.11.23 को आर.पी.एस. इंटरनेशनल स्कूल, सेक्टर 89 की ओर से एक शैक्षणिक व सांस्कृतिक भ्रमण का आयोजन किया गया जिसमे विद्यार्थियों को आर्ष गुरुकुल झज्जर का भ्रमण करवाया गया।
इस भ्रमण के दौरान गुरुकुल के आचार्य विजयपाल जी दवारा विद्यार्थियों का जीवन के नैतिक मूल्यों एवं ऋषिकुल परंपरा द्वारा मार्गदर्शन किया गया। वहाँ विद्यार्थियों को ऐतिहासिक संग्रहालय का अवलोकन करवाया गया जिसमे पुरातत्व विभाग द्वारा खोजे गये कुषाणकालीन एवं अन्य ऐतिहासिक मुद्राओं, मूर्तियों, विभिन्न प्रकार के बर्तनों, हरियाणा के शहीदों, विशेष रूप से वेदों का तथा गौशाला, आयुर्वेदिक ओषधालय, रसायन शाला का अवलोकन करवाया गया।
इस भ्रमण का आयोजन श्री अनिल आर्य (संस्कृत अध्यापक) द्वारा किया गया ओर उनके साथ अन्य शिक्षकगण भी उपस्थित थे। विद्यार्थियों में गुरुकुल की परंपरा को जानने का उत्साह अत्यन्त सराहनीय रहा और विद्यालय द्वारा भविष्य में समय - समय पर ऐसे ही भ्रमण का आयोजन किया जाता रहेगा।
Comments
Post a Comment