kabir Das Jayanti Ppt Presentation
कवि का काम सामाजिक एवं शाश्वत प्रश्नों को खुद समझना और दूसरों को समझाना है - इब्शन शाॅ
भक्तिकाल के कवियों की रचनाएं भी हमारी संकीर्ण मनोवृत्ति का परिष्कार करती हैं। आज आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल में निर्गुण भक्त कवियों में प्रमुख संत कबीरदास जी के जीवन और कृतित्व पर आधारित पावरपॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से अनेक शिक्षाप्रद बातें विद्यार्थियों को सिखाई गई। इसमें कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया।विद्यार्थियों द्वारा कबीरदास जी का संपूर्ण जीवन परिचय समझाते हुए उनकी साखियों का गायन कर उनमें निहित भावों को सबसे समक्ष प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्या शिवा यादव जी ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कबीर जी की शिक्षाओं को आत्मसात करने की प्रेरणा दी।
.jpeg)



.jpeg)

.jpeg)
.jpeg)

.jpeg)

Comments
Post a Comment