कविता प्रतिगोगिता (माध्यमिक विंग)
ऊपर जिसका अंत नहीं, उसे आसमां कहते हैंl
जहां में जिसका अंत नहीं, उसे माँ कहते हैl
मां की ममता, त्याग, प्रेम और बलिदान की किसी चीज से तुलना ही नहीं की जा सकती। इसी अनमोल रिश्ते को सम्मान देने के लिए हर साल की तरह इस बार भी आर. पी. एस. इंटरनेशनल स्कूल सेक्टर -89 के माध्यमिक विंग द्वारा कविता प्रतिगोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यार्थियों ने कविता के माध्यम से माँ के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की और अप्रतिम हृदयस्पर्शी कविताएँ प्रस्तुत की क्योंकि यह दिन माताओं के प्रति आभार और प्रेम प्रकट करने का विशेष अवसर होता है। आयोजित प्रतिगोगिता में रुषम प्रथम, प्रणया द्वितीय और आरवी व ओम तृतीय स्थान पर रहें l
Comments
Post a Comment