इंटर हाउस श्लोक प्रतियोगिता
आज विद्यालय प्रांगण में कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों में इंटर हाउस श्लोक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सस्वर श्लोकोच्चारण किया l
जिसमें अब्दुल कलाम हाउस की वैभवी ने प्रथम स्थान, मदर टेरेसा हाउस की गरिमा ने द्वितीय और नाएशा ने तृतीय व कल्पना चाँवला हाउस की अनन्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
इस प्रकार संपूर्ण परिणाम को देखते हुए आज की इंटर हाउस प्रतियोगिता में मदर टेरेसा हाउस विजयी रहा l
#गुरुपूर्णिमा #श्लोकप्रतियोगिता #संस्कृतिकिधरोहर
Comments
Post a Comment