Hindi Quiz
''निज भाषा उन्नति अहे ,
सब उन्नति को मूल।
बिन निज भाषा ज्ञान के
मिटत न हिय को शूल।।''
31 अक्टूबर को आर पी एस इंटरनेशनल स्कूल के प्रांगण में कक्षा नौवीं तथा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए एक अंतर सदनीय (इंटर हाउस) हिंदी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई । इस प्रतियोगिता में चारों सदनों के विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें जानवी और तनिष्का (रामानुजन सदन) प्रथम स्थान पर, श्रेया और मनु(अब्दुल कलाम सदन) द्वितीय स्थान पर तथा राज और परीसा (मदर टेरेसा सदन) तृतीय स्थान पर रहे ।प्रधानाचार्या शिवा यादव जी ने विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया। सीनियर विंग कोऑर्डिनेटर नेहा अस्थाना जी ने भी विद्यार्थियों को भविष्य में भी इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
Comments
Post a Comment